भोपाल। प्रदेश में शिक्षण सत्र 2018-19 में जूनियर गणित एवं हिन्दी ओलम्पियाड के पंजीयन की तिथि ( Registration date ) में वृद्धि की गई है। अब पंजीयन का कार्य 13 दिसम्बर तक किया जा सकेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के बीआरसी द्वारा ऑनलाइन पंजीयन की एन्ट्री का कार्य 16 दिसम्बर तक किया जायेगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने समस्त जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में अब तक ओलम्पियाड में गणित के लिये 32 हजार 981 और हिन्दी के लिये 35 हजार 937 विद्यार्थियों ने पंजीयन का कार्य करवाया है।
पंजीयन में छात्रों की कम संख्या को देखते हुए तिथि में वृद्धि की गई है। सरकारी स्कूलों के प्राचार्यों को छात्रों को प्रोत्साहित कर पंजीयन करवाये जाने के निर्देश भी जारी किये गये हैं।