PM नरेंद्र मोदी ने 20 उम्मीदवारों के लिए रैली की थी, 19 हार गए | MP NEWS

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए थे। मंच से आपने ग्वालियर-चंबल अंचल के 20 उम्मीदवारों को जिताने की अपील की थी। मंगलवार को चुनावी नतीजे घोषित हुए हैं। इन 20 उम्मीदवारों में से एक ही जीत पाया। इनमें 13 सीटें भाजपा के पास थीं। 12 सीटें हाथ से चली गईं।

ये वह सीटें जहां पर मोदी जी उम्मीदवारों को जिताने आए थे


1. सुमावली: अजब सिंह, हारे 2. अंबाह: गब्बर सखवार, हारे 3. ग्वा. ग्रामीण: भारत सिंह, जीते 4. जौरा: सूबेदार सिंह, हारे, 5. अटेर: अरविंद भदौरिया, पीछे 6. दिमनी: शिवमंगल सिंह, हारे 7.ग्वा. पूर्व: सतीश सिकरवार, हारे 8. भिंड: चौधरी राकेश सिंह, हारे 9. लहार: रसाल सिंह, हारे 10 डबरा: कप्तान सिंह, हारे 


11. मेहगांव: राकेश शुक्ला, हारे 12 सेंवढ़ा: राधेलाल, हारे 13 भांडेर: रजनी प्रजापति, हारीं 14 गोहद: लालसिंह आर्य, हारे 15 ग्वा.दक्षिण: नारायण सिंह, हारे 16 ग्वालियर: जयभान सिंह पवैया, हारे 17 मुरैना: रुस्तम सिंह, हारे 18 भितरवार: अनूप मिश्रा, हारे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!