PRIYANKA CHOPRA: Astrologer ने कहा राजनीति करेगी, मैगजीन ने कहा, उसकी शादी ही राजनीति है | BOLLYWOOD NEWS

भोपाल। प्रियंका की शादी तो हो गई लेकिन प्रियंका की शादी को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। भारत में एक ज्योतिषी न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने दावा किया है कि प्रियंका चोपड़ा राजनीति करेंगी परंतु एक विदेशी मैगजीन The Cut ने लिख डाला कि प्रियंका चौपड़ा राजनीति कर चुकी है। उसने निक को फंसाकर शादी कर ली। 

पति पर हावी रहेगी प्रियंका चोपड़ा:  Prediction


बॉलीवुड के फेमस एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट संजय बी जुमानी ने प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी की दिलचस्प भविष्यवाणी की है। संजय बी जुमानी के मुताबिक, निक जोनास को प्रियंका चोपड़ा के हावी होने, ईमानदार और स्पष्टवादी होने से सावधान रहना होगा। वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की राशि जल और धरती के समान है। इसका सीधा मतलब दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है।

सेकेंड हाफ में Politics करेगी PRIYANKA: भविष्यवाणी


तीसरी भविष्यवाणी के अनुसार, निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा का स्वभाव काफी बदल सकता है. ऐसे में निक जोनास को योगा, मेडिटेशन और प्रणायम और प्रियंका चोपड़ा को योगा और कसरत कर अपने आप को शांत रखना होगा। प्रियंका चोपड़ा पर नंबर 9 काफी हावी है, ऐसे में उनका दूसरे नंबर पर रहना भारी हो सकता है। इसीलिए उन्हें हमेशा टॉप पर बने रहना होगा। नंबर 9 वाले लोग हमेशा हर क्षेत्र में एक योद्धा की तरह जो शक्तिशाली और भयंकर होते है। इनकी लीडरशिप की क्वालिटी काफी अच्छी होती है। ऐसे में प्रियंका चोपड़ा 45 साल की उम्र में पॉलिटिक्स में हाथ अाजमा सकती है।

PRIYANKA ने NICK को धोखे से बांध लिया: इंटरनेशनल मैगजीन


इतना सबकुछ होने के बाद प्रियंका-निक की शादी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । एक इंटरनेशनल मैगजीन The Cut ने प्रियंका को 'ग्लोबल स्कैम आर्टिस्ट' लिख दिया । इस मैगजीन ने प्रियंका की शादी पर सवाल उठाए हैं। मैगजीन के अनुसार, 'प्रियंका ने धोखे से सिंगर निक जोनास को एक लाइफटाइम कमिटमेंट में बांध लिया है ।'

इस शादी में कोई असली फीलिंग्स नहीं हैं: Maria Smith


खास बात ये भी है कि इस आर्टिकल को एक महिला जर्नलिस्ट ने लिखा है। इस जर्नलिस्ट का नाम 'मारिया स्मिथ' है । मारिया ने इस आर्टिकल में लिखा, 'शादी एक सबसे बड़ी खुशी होती है जहां दो परिवार मिलते हैं लेकिन दुख की बात है कि इस शादी में कोई असली फीलिंग्स नहीं हैं ।' मैगजीन ने लिखा, 'निक अगर आप ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो उस घोड़े को ढूंढिए और जितनी जल्दी हो सके वहां से बचकर निकल जाइए।'

The Cut के संपादक ने माफी मांगी


प्रियंका चोपड़ा पर इतना बड़ा आरोप लगाने के बाद इस मैगजीन और पत्रकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है । विवाद बढ़ा तो इस आर्टिकल को वापस ले लिया गया । मैगजीन ने एडिटर ने अपने नोट में लिखा, 'ये आर्टिकल हमारे स्टैंडर्ड से मैच नहीं करता इसलिए मैं ये आर्टिकल वापस लेता हूं और माफी मांगता हूं ।'

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!