बीना। शहर के नामचीन राधा होटल में सेक्स रैकेट की सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार दोपहर करीब 3.30 बजे छापामार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 3 युवक व 3 युवतियों को अलग-अलग कमरों से आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। पकड़े गए युवकों में से एक युवक जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी बताया गया है। फिलहाल पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
टीआई अनिल मौर्य ने बताया कि गांधी वार्ड बाईपास स्टेशन रोड स्थित श्री राधा होटल (लॉज) में देह व्यापार चलने की सूचना मुखबिर से मिली थी। इस पर महिला एसआई अंजना परमार ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जाकर छापामार कार्रवाई की है। लॉज चौकीदार प्रकाश यादव और होटल मालिक अमित रावत फरार हो गए। पता चला कि होटल के अंदर कक्ष नंबर 202,203 व 204 में 3 युवतियां व 3 युवक गए है। पुलिस ने कमरे खुलवाए तो वे सभी आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके पर उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
जिला भाजयुमो पदाधिकारी सहित तीन युवक पकड़े :
टीआई ने बताया कि युवतियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए युवकों में शहर थाना क्षेत्र के राम वार्ड निवासी जयसूर्या जैन पिता स्व.पवन जैन 23 साल, सुभाष वार्ड निवासी हेमंत अहिरवार पिता हीरालाल अहिरवार 27 साल व जिला अशोकनगर के बहादुरपुर थाना के अमोदा निवासी लालू पिता प्यासीराम सेन 22 साल है। जयसूर्या जैन जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य बताया गया है।