भोपाल। मध्यप्रदेश चुनाव, मतदान के बाद इंदौर के सट्टा किंग ने पहले कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया था फिर यूटर्न लेेकर भाजपा की सरकार बनती बताई थी परंतु अब रतलाम के सट्टा किंग ने पूर्ण बहुमत के साथ मप्र में सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है। उसने बुकिंग भी शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश के बड़े सट्टा बाजारों में से एक रतलाम में इन दिनों इंदौर सट्टा माफिया के अनुमान से पलट बुकिंग चल रही है। यहां का सट्टा किंग बीजेपी को 95-97 सीट दे रहा है। वहीं कांग्रेस के लिए 118-120 का सीट दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जबलपुर के सट्टा माफिया ने भी भाजपा को नुक्सान का पूर्वानुमान लगाते हुए बुकिंग शुरू कर दी है।
सटोरियों के अनुमानों का राजस्थान चुनाव पर असर
इधर राजनीति के समीक्षकों का कहना है कि मध्यप्रदेश के सट्टा बाजार से निकलकर आ रहे पूर्वानुमानों से राजस्थान चुनाव पर असर पड़ सकता है। इंदौर में सट्टा माफिया ने पहले कांग्रेस की सरकार बनने के संकेत दिए थे फिर यूटर्न लेकर भाजपा की सरकार का र्पूवानुमान जताया। तत्समय भी कहा गया था कि भाजपा ने राजस्थान में डैमेज कंट्रोल के लिए सट्टा माफिया पर दवाब बनाकर उसे यूटर्न के लिए मजबूर किया था।