SATNA: 8 दिन से टॉवर पर चढ़े हैं किसान, गले में फांसी का फंदा, उतरने को तैयार नहीं | MP NEWS

Bhopal Samachar
सतना। रामनगर तहसील के इटमा गांव में मुआवज़े की मांग को लेकर कुछ किसान पिछले 8 दिन से टावर पर चढ़े हुए हैं। किसानों ने टावर पर ही मचान बना लिया है। किसानों को उतारने पहुंचे तहसीलदार ने उन्हे मनाने की काफी कोशिश की परंतु किसान बिना मुवाबजा लिए उतरने को तैयार नहीं हैं। अब प्रशासन किसानों को उतारने के​ लिए रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू करने जा रहा है। किसान ने गले में फांसी का फंदा डाल रखा है। 

पावर ग्रिड की ज्यादती के खिलाफ सतना जिले की राम नगर तहसील के बड़ा इंटमा गाँव के किसान देवेन्द्र प्रताप सिंह विगत 25 नवंबर से अपनी मांगो को लेकर टावर में चढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में उसके खेत में बिना प्रक्रिया पूरी किए टावर तान दिया। किसान को मुआवजा भी नहीं दिया गया। 

बताया जा रहा है कि रामनगर थाना प्रभारी ने किसान को पुलिस की धमकी देकर उतारने की कोशिश की परंतु मौके पर कई लोगों के मौजूद होने के कारण पुलिस अपनी योजना में सफल नहीं हो पाई। पॉवरग्रिड की एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ किसान लामबंद होने लगे हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!