नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा का ऐलान किया है। अब कोई भी ग्राहक फॉर्म 15G/15H होम ब्रांच के अलावा किसी भी ब्रांच में जमा कर सकते हैं। बता दें कि बैंक में एफडी करने पर ब्याज पर टैक्स यानी TDS (Tax Deducted at Source) काटता है। TDS की कटौती तभी होती है जब FD और SAVING BANK अकाउंट से सालाना 10,000 रुपये तक का ब्याज मिलता है।
क्या है नियम- WHAT IS THE RULES
बजट 2018 के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब तक 10,000 रुपये की सीमा को बढ़ाकर 50,000 कर दिया गया है, हालांकि, 60 साल से कम व्यक्तिगत करदाताओं के लिए यह सीमा एक समान है।
SBI के ग्राहक इसे ऑनलाइन भी जमा कर सकते है। साथ ही, किसी भी ब्रांच में जाकर ये फॉर्म भरकर दिया जा सकता है।