भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी। हमारे पास बहुमत नहीं है। मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं। बता दें कि शाम 7 बजे तक भाजपा नेता आश्वस्त थे कि सरकार वो ही बनाएंगे। कांग्रेस से कम सीटें आने की स्थिति में भी भाजपा के दिग्गज नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे थे। हालात यह थे कि वो कांग्रेस तक के विधायक तोड़ लेने का दावा कर रहे थे।
MODI और SHAH से समय ले लिया था
मुगालतों की हद देखिए कि रुझान के बाद नतीजों में पीछे रहने के बावजूद सीएम हाउस में मीटिंग शुरू हुई और मीडिया को बताया गया कि शपथग्रहण की तैयारियां की जा रहीं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बुलाया जा रहा है। 16 तारीख को शपथ ली जाएगी।
हारने के बाद अटलजी याद आए / Atalji remembered after losing
इस्तीफा दे रहे सीएम शिवराज सिंह ने अपनी हार स्वीकार करते हुए अटलजी की कविता सुनाई। बता दें कि शिवराज सिंह आडवाणी गुट के नेता हैं। हार के बाद अटलजी को याद कर रहे हैं: बोले:
ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत में
कर्तव्य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही, वो भी सही