भोपाल। शिवराज सिंह चौहान अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। सीएम के पद से इस्तीफा देने के तत्काल बाद उन्होंने TWITTER पर अपना स्टेटस बदलते हुए Ex Chief Minister लिख दिया था परंतु अब उन्होंने Ex Chief Minister भी हटा दिया है। उसकी जगह The Common Man of Madhya Pradesh लिखा है। इसके भी कई मायने निकाले जा रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अब 'द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश' (The Common Man of Madhya Pradesh) लिखा दिया है। बता दें कि The Common Man of Madhya Pradesh लिखने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने प्रोफाइल पर लिखा था कि Ex. Chief Minister of Madhya Pradesh, India. अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। शपथ कमलनाथ लेने जा रहे हैं परंतु सुर्खियों में शिवराज सिंह भी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री की जगह 'आम आदमी' क्यों लिखा
शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हारने के तत्काल बाद जिस तरह से सक्रिय हुए हैं, वह ना केवल चौंकाने वाला है बल्कि काफी कुछ संकेत भी दे रहा है। भोपाल समाचार ने लिखा था कि शिवराज सिंह अब क्या करेंगे। शिवराज सिंह ने करके बता रहे हैं कि वो क्या करने जा रहे हैं। वो बिना वक्त गंवाए भाजपा का चेहरा बन गए हैं। अपने स्टेटस से पूर्व मुख्यमंत्री हटाकर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो जल्द ही नई भूमिका में नजर आने वाले हैं और वो केंद्र सरकार में नहीं होगी।