भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक श्री शिवराज सिंह चौहान सत्ता से भले ही उतर गए हों परंतु अपनी पकड़ कमजोर करने के मूड में कतई नहीं हैं। वो लगातार मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं और आम जनता व कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला भी जारी है। बुधनी के बाद अब पार्टी की तरह से कार्यक्रम आया है कि शिवराज सिंह 25 दिसम्बर को कटनी, उमरिया एवं शहडोल प्रवास पर रहेंगे।
श्री चौहान 25 दिसम्बर को प्रातः 4.45 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा कटनी स्टेशन पहुंचेंगे। आप प्रातः 4.50 बजे कार द्वारा कटनी सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रातः 10 बजे कटनी विधायक श्री संदीप जायसवाल से भेंट कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आप दोपहर 12 बजे कार द्वारा उमरिया सर्किट हाउस एवं दोपहर 2 बजे शहडोल सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
श्री चौहान दोपहर 4 बजे चुरहटी, जैतहरी पहुंचकर पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल से भेंट करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आप सायं 5 बजे कटनी सर्किट हाउस पहुंचकर रात्रि 8.30 बजे रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।