नई दिल्ली। भारतीय रेल ने 21 दिसम्बर 2018 शुक्रवार के लिए करीब 305 ट्रेनें रद्द कर दीं हैं। लिस्ट नीचे दी गई है। इसके प्रकाशन में हमने पूर्ण सावधानी बरती है परंतु हम सुझाव देते हैं कि कृपया एक बार National Train Enquiry System -Indian Railways से भी कंफर्म कर लें। पूरी तरह से रद्द कर दी गईं ट्रेनों की जानकारी इस प्रकार है: