UJJAIN: 70 साल के मंत्री 20 फीट से कूदकर बोले: हम फिट तो इंडिया फिट | MP NEWS

भोपाल। सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री Rajyavardhan Rathore द्वारा पिछले साल चलाया गया #HumFitTohIndiaFit (FITNESS CHALLENGE) फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस बार मध्यप्रदेश के सांसद एवं मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने इसे वायरल किया है। 

70 साल के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने एक वीडियो अपलोड किया है। इसमें वो 20 फीट की ऊंचाई से स्वीपिंग पुल में जंप करते नजर आ रहे हैं। सर्दी के मौसम में इस तरह की जंप निश्चित रूप से यह प्रमाणित करने के लिए पर्याप्त है कि थावरचंद गहलोत शारीरिक रूप से किसी भी युवा की तरह फिट हैं और कम से कम भाजपा के फार्मूला 70 में फिट नहीं होते। 

थावरचंद गहलोत ने वीडियो ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री राजवर्धन राठौर को नामिनेट किया है। बता दें कि इस तरह नॉमिनेट करने के आशय संबंधित व्यक्ति को अपनी फिटनेस प्रदर्शित करने के लिए आमंत्रित करना होता है। इसे फिटनेस चेलेंज (FITNESS CHALLENGE) भी कहते हैं। देखना रोचक होगा कि सर्दी के इस मौसम में इस बार फिर से यह केंपन कितना वायरल होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!