भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2019 में 2 जून को आयोजित करेगा। इसको लेकर यूपीएससी ने वर्ष 2019 का एक्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके हिसाब से अब छात्रों को प्रीलिम्स और मेंस की तैयारी शुरू करनी होगी। इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र परीक्षा कैलेंडर यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी देख सकते हैं।
यूपीएससी के कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 20 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी। सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन 19 फरवरी, 2019 को जारी किया जाएगा और 18 मार्च तक इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे। वहीं 2019 में इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रीलिम्स की परीक्षा 6 जनवरी को होगी। सीडीएस एक्जाम 3 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
यह रहेगा शेड्यूल
इंजीनियरिंग सर्विसेज (प्रीलिम्स)- 6 जनवरी 2019
सीडीएस परीक्षा (I)- 3 फरवरी 2019
एनडीए और एनए परीक्षा (I)- 21 अप्रैल 2019
सिविल सर्विसेज (प्रीलिम्स)- 2 जून 2019
सीडीएस परीक्षा (II)- 8 सितंबर 2019
एनडीए और एनए परीक्षा (II)- 17 नवंबर 2019
भारतीय वन सेवा- 1 दिसंबर 2019
यूजीसी-नेट का परिणाम 10 जनवरी तक घोषित होगा:
यूजीसी-नेट की परीक्षाएं अभी चल रही हैं, इसका आखिरी एक्जाम 22 दिसंबर को होगा। इसके बाद यूजीसी-नेट की आंसर-की जारी की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर बनने की पात्रता के लिए आयोजित की जा रही है। यह पेपर दो शिफ्टों में हो रहा है। एक्सपर्ट अंकुर श्रीवास्तव का कहना है कि पेपर खत्म होने के बाद परीक्षा परिणाम 10 जनवरी को घोषित होगा। इसके लिए छात्रों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां वे जरूरी डिटेल डालने के बाद वे अपना रिजल्ट देख पाएंगे। इससे पहले छात्र अपना स्कोर आंसर की के जरिए चैक कर पाएंगे। इससे उन्हें अपने स्कोर का अंदाजा लग जाएगा कि उन्होंने कितने आंसर सही किए हैं।