प्ले स्टोर से यूटीएस एप डाउन लोड करें। इसकी डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है।
यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करेें।
लॉग इन करते ही स्क्रीन पर बुक टिकट, बुकिंग हिस्ट्री, आर वैलेट वगैरह विकल्प दिखेंगे
बुक टिकट पर क्लिक करें, फिर नार्मल बुक, क्विक बुक, प्लेटफार्म टिकट, सीजन टिकट के विकल्प दिखाई देंगे
नार्मल बुक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही मोबाइल खुद ब खुद आपकी लोकेशन ट्रेस कर लेगा।
बुक एंड ट्रैवल पेपर लैस, बुक एंड प्रिंट पेपर का विकल्प दिखाई देगा
पेपर लैस पर क्लिक करें फिर गंतव्य स्टेशन का नाम, यात्रियों की संख्या लिखें
एप खुद ब खुद किराये की गणना करेगा, आर वैलेट, पेटीएम, या ऑन लाइन भुगतान करें
ये बरतनी होंगी सावधानियां
एप से टिकट स्टेशन से एक किमी की दूरी पर ही बनेगा।
300-400 मीटर की कम दूरी पर बनाने पर आपको टिकट का प्रिंट निकालना जरूरी है
टिकट बनाने के एक घंटे के अंदर यात्रा करनी है अनिवार्य
रेलवे स्टेशन, ट्रेन में बैठकर नहीं बना सकते हैं टिकट
निर्मित टिकट का स्क्रीन शॉट नहीं बनेगा, सिर्फ टिकट मोबाइल में ही होगा ताकि कोई भेज नहीं सके
मोबाइल एप DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें