WEIRD के MD गोपाल दलपति गिरफ्तार, 2500 करोड़ का निवेश घोटाला | BUSINESS NEWS

कोलकाता। उत्तर 24 परगना जिले के दमदम थाने की पुलिस ने लगभग 2500 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाला मामले में वियर्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (WEIRD INDUSTRIES LIMITED) के प्रबंध निदेशक (एमडी) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एमडी का नाम गोपाल दलपति है। बुधवार को उसे बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 2007 से लेकर 2014 तक सात सालों के दरम्यान पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में कंपनी ने अपनी शाखाएं खोल रखी थीं। कंपनी ने धनराशि दोगुनी करने के नाम पर ग्राहकों से रुपये जमा लिये। 2007 में कोलकाता, मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा और हुगली समेत कई जिलों में दफ्तर खोले थे। साल 2014 तक बड़े पैमाने पर ग्राहकों से कंपनी ने रुपये उठाये।

इसके बाद अपने सारे दफ्तर बंद कर कंपनी के सभी लोग फरार हो गये। सेबी ने इसकी शिकायत दर्ज करायी, फिर मामले की जांच शुरू हुई। सेबी ने बहुत पहले ही इस कंपनी के खिलाफ 2500 करोड़ के वित्तीय घोटाले का मामला दायर किया। दमदम थाने में दर्ज इस मामले की जांच पड़ताल शुरू करते हुए पुलिस कंपनी के शीर्ष अधिकारियों की तलाश में थी। मंगलवार की रात को कंपनी के एमडी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार एमडी से पूछताछ के बाद मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा। मामले में शामिल कंपनी के अन्य अधिकारियों की भी तलाश की जा रही है। सेबी की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

इन कंपनियों में डायरेक्ट है GOPAL DALAPATI

SIYA-RAM AGRO INDUSTRIES LIMITED
WEIRD AGRO PRODUCTS PRIVATE LIMITED
HAIMANTI AGRO PRODUCTS PRIVATE LIMITED
TULIP PAPER INDUSTRIES (INDIA) LIMITED
WEIRD PHARMACEUTICALS LIMITED
CLASSIC COTTAGE INTERNATIONAL LIMITED
SRI GANESH SPONGE IRON PRIVATE LIMITED.
RSS GEMS & JEWELLRIES PRIVATE LIMITED
SUPER SEAL FLEXIBLE HOSE LIMITED
AMALGAMATED ENERGY LIMITED

Directors of WEIRD INDUSTRIES LIMITED

02013676 CHAND MOHAN GHOSH Director 07 March 2008
03170582 AVIJIT CHATTERJEE Director 17 July 2017
06560350 SACHIN KUMAR THAKUR Director 26 May 2014
07286988 MANI SHANKAR DEY Director 26 October 2015
07845879 ANANDA DAS Director 24 April 2017
07409149 SHIBUPRASAD DEY Director 26 October 2015
07409157 PRADIP KUMAR CHAKRABORTY Director 26 October 2015
07718674 ARUP GHOSH Director 14 January 2017

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!