देश के सबसे बड़े बैंक, STATE BANK OF INDIA ने अपनी 3 सेवाएं बंद कर दीं हैं। पहली: एसबीआई बडी एप, दूसरी: नेटबैंकिंग और तीसरी पेंशनर लोन शामिल हैं। पेंशनर्स को LOAN तो मिलेगा लेकिन अब प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी। नेटबैंकिंग के लिए शर्तें लागू हो गईं हैं और एसबीआई बडी एप की जगह नया एप काम करेगा।
नोटबंदी के बाद जिस एप के जरिए खूब ट्रांजेक्शन हुआ। लोगों ने लेन-देन किया। बैंक ने उस एप को बंद कर दिया है। बैंक के मुताबिक योनो एप शुरू किया गया है जो इस एप से बेहतर है। इससे बडी बंद कर रहे हैं। ग्राहक योनो एप का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें ज्यादा सुविधा है।
YONO SBI करेगा सारे काम
भारतीय स्टेट बैंक ने अब YONO SBI मोबाइल एप लांच कर दिया है। यह एक मोबाइल एप सभी काम करने मेें सक्षम है। यह नई तकनीक और सुरक्षा प्रणाली से लैस है अत: इसमें फ्रॉड की संभावना बहुत कम है। बैंक अब इसे ही अपना प्रमुख मोबाइल एप बना रहा है।
YONO SBI मोबाइल एप DOWNLOAD करने के लिए यहां क्लिक करें