मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता-1959 में संशोधन हेतु समिति​ गठित | MP NEWS

भोपाल। राज्य शासन ने मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता-1959 के अधीन बने नियमों की समीक्षा कर नियमों में संशोधन करने, नये नियम बनाने और नियमों के प्रारूपण के लिये गठित समिति को पुनर्गठित करने का आदेश जारी किया है। अध्यक्ष राज्य भूमि सुधार आयोग श्री आई.एस. दाणी की अध्यक्षता वाली समिति में प्रमुख सचिव, राजस्व श्री मनीष रस्तोगी उपाध्यक्ष होंगे।

समिति के सदस्यों में आयुक्त भू-अभिलेख श्री एम. सेलवेन्द्रन, सदस्य सचिव राज्य भूमि सुधार आयोग श्री अशोक कुमार गुप्ता, सचिव राजस्व मण्डल और उप सचिव राजस्व श्री मुजीबुर्रहमान खान शामिल होंगे। उपायुक्त (विधि अधिकारी) राजस्व, डॉ. भारती गुप्ता को समिति का संयोजक बनाया गया है। 

समिति मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम-2018 के अनुसरण में मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता-1959 में किये गये संशोधनों के परिणाम स्वरूप नियमों में संशोधन के प्रस्ताव प्राथमिकता से लेगी। समिति राज्य भूमि सुधार आयोग के सहयोग से नियमों का प्रारूप तैयार करेगी और आवश्यकतानुसार अन्य विभागीय अधिकारियों को भी बैठकों में आमंत्रित कर सकेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!