भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के 2 कैबिनेट मंत्रियों की डिग्री पर सवाल खड़े हो गए हैं। पहला वित्तमंत्री तरुण भनोट की बीई की डिग्री और दूसरे नंबर पर आ गईं हैं मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी। दोनों ही नेताओं के चुनावी हलफनामे उनकी चुगलियां कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री का संदेश तक पढ़ने में नाकाम रहीं कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने 2009 में भिंड के एक सरकारी स्कूल से राज्य ओपन बोर्ड की हायर सेकंडरी परीक्षा पास होना बताया है। 2013 के चुनावी हलफनामे में भी यही जानकारी है। लेकिन 2008 में जब वे पहली बार विधायक निर्वाचित हुई थीं, तबके हलफनामे में भी उन्होंने माध्यमिक शिक्षा मंडल से हायर सेकंडरी पास होना बताया था। अपने बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने तो वर्ष 2007 में ही भितरवार के एक सरकारी स्कूल से 12वीं पास कर लिया था, जब वे जिला पंचायत सदस्य हुआ करती थीं।
मंत्री इमरती देवी: 3 जगह से 12वीं पास की
2018 : भिंड के एक सरकारी स्कूल से राज्य ओपन बोर्ड के जरिए
2013 : भिंड के एक सरकारी स्कूल से राज्य ओपन बोर्ड के जरिए
2008 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से हायर सेकंडरी परीक्षा पास की
रविवार को दावा- 2007 में भितरवार से 12वीं पास की
वित्तमंत्री तरुण भनोत का डिग्री विवाद क्या है
2008: शपथ पत्र में तरुण भनोत ने खुद को बीई ग्रेजुएट बताया था।
2013: शपथ पत्र के अनुसार तरुण भनोत 12वीं पास है।
2018: तरुण भनोत ने खुद को 12वीं पास बताया।