नीमच। लम्बे अरसे से बेरोजगारी की मार झेल रहे साक्षर भारत मिशन के प्रेरक देश में लगभग 10 वर्ष से व नीमच जिले में विगत 3 मई 2013 से सेवारत थे। मानव संसाधन विकास मंत्रालय तहत संचालित साक्षर भारत मिशन योजना में रोस्टर पद्धति के आधार पर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 2 हजार रु संविदा नियुक्ति पर नियुक्त दो प्रेरक (एक महिला/एक पुरुष) थे। वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा साक्षर भारत योजना विगत 31 मार्च 2018 को बन्द का नाम देकर प्रेरको को बाहर कर दिया है जबकि योजना वर्तमान में भी संचालित है।
बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रेरको द्वारा क्षेत्रीय विधायक, सांसद, मिनिस्टर के दरबार में बार बार प्रेरक बहाली हेतु हजारो बार गुहार लगाई पर मध्य प्रदेश की पूर्व सरकार व वर्तमान केंद्र सरकार ने प्रेरक पीड़ा को कतई महत्व नही दिया। मध्य प्रदेश में वर्तमान विधान सभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस द्वारा अपने वचन पत्र में साक्षर भारत मिशन तहत सेवारत मध्य प्रदेश के लगभग 24 हजार प्रेरक व लाखो प्रेरक परिवार सदस्यों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए अपने घोषणा पत्र में प्रेरको की पीढ़ा का निराकरण सरकार बनने पर तिन माह में पूरा करने का वचन दिया है।
आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और प्रेरक व प्रेरक परिवार में कांग्रेस सरकार से बड़ी उम्मीदे है। की वर्तमान कांग्रेस सरकार प्रेरक पीढ़ा का निदान जल्द करेगी। आज 18 जनवरी को नीमच जिले के प्रेरको द्वारा नीमच जिला स्तरीय प्रेरक संघ की बैठक अम्बेडकर गार्डन, शोरूम चोराहे के पास रखी गयी। जिसमे प्रेरको ने आगामी 27 जनवरी 19, रविवार, प्रातः 10 बजे, स्थान - श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर परिसर बोरखेडी पानेरी में नीमच जिला स्तरीय प्रेरक सम्मेलन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमे नीमच जिले की मनासा, जावद व नीमच ब्लॉकों के लगभग 225 प्रेरक भाई बहन उपस्थित रहेंगे।
सभी का सामूहिक स्नेह भोज भी होगा। बैठक में जगदीश पाटीदार, लक्ष्मीनारायण मेघवाल, शौकीन नागदा (जिलाध्यक्ष), दिलखुश बारूपाल, राधेश्याम परिहार, जमना शर्मा, तुलसीराम मेघवाल,मीना बुंदिवाल, रेखा जोशी, सरोज सेन, यशोदा मेघवाल, इंदिरा गुर्जर, नीतू चौहान,प्रेम वर्मा, महेश बोराना, नन्दकिशोर मेघवाल, बलराज सोलंकी, गणपत मेघवाल, मदनलाल बामनिया, श्याम बोराना, गोपालदास बैरागी सहित कई प्रेरक साथी उपस्थित थे।