राजेश जयंत। लोकायुक्त पुलिस ने दावा किया है कि उसने अलीराजपुर जिले की उदयगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उत्ती मे पदस्थ रोजगार सहायक थान सिंह बिलवाल 30000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा है।
लोकायुक्त पुलिस इंदौर के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के अनुसार उत्ती ग्राम के हितग्राही बालू पिता सुमला से रोजगार सहायक थान सिंह बिलवाल ने प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किस्त तथा शौचालय एवं बाथरूम की राशि जारी करने के एवज में 40000 की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत बालू ने लोकायुक्त पुलिस से की। बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त इंदौर डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में टीम ने जनपद पंचायत के बाहर हितग्राही बालू से रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक थान सिंह बिलवाल को धर दबोचा।
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई शाम तक जारी है। रोजगार सहायक थानसिंह का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। लोकायुक्त पुलिस की उक्त कार्रवाई से जनपद पंचायत क्षेत्र में पंचायत विभाग सहित विभिन्न कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।