---------

पुजारियों का मानदेय 5 गुना बढ़ेगा, अनुदान भी दिया जाएगा: मंत्री पीसी शर्मा | MP NEWS

भोपाल। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं विमानन मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज मध्यप्रदेश संत पुजारी महासंघ के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार शीघ्र ही पुजारियों के मानदेय में पांच गुना तक वृद्धि करने जा रही है। उन्होंने मंदिरों के रख-रखाव और संरक्षण के लिए अनुदान भी दिए जाने की बात कही।

श्री शर्मा ने कहा कि संत पुजारियों एवं धार्मिक स्थलों से संबंधित समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यात्म विभाग का गठन किया है। सभी समस्याओं के निराकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पुजारियों के द्वारा मांग पत्र धर्मस्व मंत्री को सौंपा गया। मांग पत्र में उल्लेखित मांगों पर विचार उपरांत उन्हें पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाने को श्री शर्मा ने आश्वस्त किया है।

कार्यक्रम में पार्षद श्री योगेन्द्र सिंह चौहान, संत पुजारी संघ के उपाध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, श्री नरेन्द्र दीक्षित, श्री राकेश चतुर्वेदी, श्री धु्व नारायण एवं अन्य पुजारी उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });