सागर। अतिथि शिक्षक कांग्रेस की संभागीय बैठक 20 जनवरी 2019 रविवार को पहलवान हनुमान बब्बा मंदिर सागर में आयोजित हुई। बतौर मुख्य अतिथि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आशीष जैन ने संबोधित हुए कहा कि शिवराज सरकार में पिछले 14 सालों से अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा था। अतिथि शिक्षकों के सहयोग से मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी है।
उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों का मुद्दा कांग्रेस वचनपत्र में शामिल है। इसलिये अतिथि शिक्षकों को निर्धारित समय सीमा में अनुभव के आधार पर नियमित किए जाने की प्रक्रिया 3 माह के अंदर की जायेगी। चयन प्रक्रिया के माध्यम से अनुभव के आधार पर पुराने अतिथि शिक्षकों को ही प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के एक लाख से अधिक अतिथि शिक्षकों व उनके परिवारों को सम्मान दिलाना ही हमारा पहला मकसद है।
इस अवसर संघ के प्रदेश महासचिव मनोहर मांझी, जिला प्रभारी संजय श्रीवास्तव, चंद्रशेखर रजक देवरी, राकेश कोष्टी, पंकज जैन, भगवान सिंह सुरखी, यशवंत लोधी शाहगढ़, संजय मिश्रा बंडा, ब्रजेद्या जोशी, विनय जैन सहित अन्य अतिथि शिक्षक शामिल थे।