भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार के मार्गदर्शक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भिंड में हुए किसान लोन घोटाले में दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस घोटाले को घोटालों के सरताज शिवराज सिंह ने दबाकर रखा था।
दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में लिखा है कि '2008-09 की केन्द्र में कॉंग्रेस की सरकार ने किसानों का जो क़र्ज़ माफ किया था उस समय भी मप्र के कई जिलों में इस प्रकार का घोटाला सामने आया था लेकिन घोटालों के सरताज शिवराज ने दबा दिया था। भिंड ज़िले में सबसे बड़ा घोटाला हुआ था। क्योंकि अब डॉ गोविंद सिंह जी ख़ुद सहकारिता मंत्री हैं तो पुराना और नया क़र्ज़ माफ़ी घोटाला करने वालों को सख़्त सज़ा मिलनी चाहिये।
क्या है मामला (पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 'जय किसान ऋण माफी योजना' शुरू की। अभी पहला चरण पूरा नहीं हुआ हैकि 120 करोड़ रुपए का किसान लोन घोटाला सामने आ गया। 76 कृषि साख सहकारी समितियों में उन किसानों के नाम 120 करोड़ रुपए का लोन दर्ज है, जिन्होंने लोन लिया ही नहीं। जो कर्जदार ही नहीं हैं। सरकारी कर्जमाफी की लिस्ट में ऐसे किसानों के नाम भरे पड़े हैं।