भोपाल। मप्र इंटक के महामंत्री एवं मप्र संविदा आऊट सोर्सिंग कर्मचारी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष बीडी गौतम तथा मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर की अध्यक्षता में आज बिजली कालोनी में बिजली विभाग के संविदा तथा आऊट सोर्सिंग के कर्मचारियों की बैठक हुई।
बैठक में संविदा कर्मचारियों तथा आऊट सोर्सिंग कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कांग्रेस को वचन पत्र में सरकार द्वारा किये गये नियमितीकरण के वादे को याद दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा ऊर्जा विभाग के मंत्री को ज्ञापन देने के लिए तथा वर्ष 2000 से बिना शर्त सामान्य मृत्यु तथा दुर्घटना मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किये जाने लिए आदेष जारी किये जाने के लिए सरकार को जगाया जायेगा। बैठक में बड़ी संख्या में संविदा और आऊट सोर्सिंग के कर्मचारी उपस्थित थे।
बता दें कि इससे पहले बिजली कंपनी के अनुकंपा आश्रितों का संगठन भी सक्रिय हो चुका है। वो बिना शर्त अनुकंपा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। बीते रोज वो ऊर्जा मंत्री से मिले। ऊर्जा मंत्री ने उनकी मांगों को कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया है।