भोपाल। राज्य शासन ने भोपाल जिले के लिये स्थानीय अवकाश घोषित कर दिये हैं। कैलेण्डर वर्ष 2019 के लिये चार स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है।
भोपाल जिले में स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों/ संस्थाओं के लिये जो स्थानीय अवकाश रहेंगे, उनमें रंग-पंचमी 25 मार्च, गणेश चतुर्थी 2 सितम्बर, दीपावली का दूसरा दिन 28 अक्टूबर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसम्बर शामिल है। गैस त्रासदी स्मृति दिवस का स्थानीय अवकाश सिर्फ भोपाल शहर के लिये रहेगा।
बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश का शासकीय केलेंडर जारी हो चुका है। सरकारी छुट्टियों की लिस्ट भी जारी हो चुकी है। इसका आधिकारिक प्रकाशन किया जा चुका है। मध्यप्रदेश शासन ने वर्ष 2019 में शासकीय अवकाशों के लिए आधिकारिक सूचना मध्यप्रदेश राजपत्र में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें