BHOPAL: राजीनामा नहीं किया तो रेप पीड़िता को किडनैप कर ले गया | MP NEWS

भोपाल। मिसरोद इलाके में 17 साल की नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है परंतु परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का पहले भी अपहरण और रेप हुआ था। अब आरोपी बोल रहा है कि जब तक उस मामले में राजीनामा नहीं करोगे, वो लड़की को मुक्त नहीं करेगा। 

मिसरोद निवासी 37 वर्षीय महिला ने बताया कि उनकी बेटी बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसका चार दिन पहले अपहरण हो गया था। शिकायत पर मिसरोद पुलिस ने पहले गुमशुदगी फिर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस न तो आरोपी को पकड़ पाई है और न ही बेटी का पता लगा पाई है, लेकिन नामजद मामला भी दर्ज नहीं कर रही है। 

परिजनों ने आरोप लगाए कि आरोपी बेटी को पहले भी अगवा करके ले गया था। उसका प्रकरण चल रहा है। आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि जब तक वह मामला वापस नहीं लेते हैं, तब तक वह उनकी बेटी को नहीं छोड़ेगा। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!