भोपाल। कड़ाके की सर्दी के कारण कलेक्टर भोपाल ने स्कूलों की 2 दिन के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। बता दें कि प्रदेश के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर भोपाल ने कक्षा 5 तक के सभी स्कूल जो माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल, सीबीएसई, आईसीएससी या किसी अन्य बोर्ड से संबद्ध हैं, के लिए दिनांक 29 एवं 30 जनवरी को अवकाश घोषित किया जाता है। यह अवकाश मौसम परिवर्तन के कारण किया गया है।
बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में कड़कड़ाती सर्दी के कारण स्कूलों के अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। इंदौर -उज्जैन में 8वीं और रतलाम में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखा गया है। ज्यादतर मौसम प्रभावित जिलों में 5वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।