बेकाबू CAR ने 4 मासूम बच्चियों को कुचला, बाउंड्री तोड़ी, घर में घुस गई | TIKAMGARH MP NEWS

टीकमगढ़। सड़क पर दौड़ रही कार बेकाबू हो गई। उसने घर के बाहर खेल रहीं 4 बहनों को कुचला, बाउंड्री तोड़ी और एक घर में जा घुसी। इस हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई जबकि शेष 2 गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हे झांसी उत्तरप्रदेश रेफर किया गया है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सुबह 9 बजे घुवारा चौकी क्षेत्र की है। 

घुवारा पुलिस चौकी क्षेत्र के टीकमगढ़-सागर हाइवे मार्ग काछीया खेरा में सड़क के पास अपने मकान के सामने बुधवार सुबह 9 बजे सीताराम कुशवाहा की चार बेटियां (अश्मी 5 वर्ष, मनिषा 4 वर्ष, नीतू 3 वर्ष, पार्वती 2 वर्ष) खेल रहीं थीं।  तभी टीकमगढ़ की ओर से आती तेज रफ्तार (मारुति वैगन आर) कार बच्चियों रौंदती हुई निकल गई। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क से उतरने के बाद कार बाउंड्रीवॉल को तोड़ते हुए सीधे घर में जा घुसी और वहां बैठी बच्चियों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिसे पुलिस ने हटाया।

लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और ड्राइवर नशे में था। कार भगवां नगर गल्ला व्यापारी काशी असाटी की बताई जा रही है। घटना में 2 बहनों अश्मी 5 वर्ष, मनीषा 4 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, बाकी दो बहनें नीतू 3 वर्ष, पार्वती 2 वर्ष, गंभीर घायल हैं, जिन्हें टीकमगढ़ जिले अस्पताल भिजवाया गया है, जहां से उन्हें गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से गांव में मातम है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार जब्त कर ली है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!