छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश विधुत मंडल के अनुकम्पा आश्रित आज अपनी मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष श्री दीपक सक्सेना मिले और 1996 से 2012 तक बिना शर्त अनुकपम्मा नियुक्ति की मांग की। इसके अलावा सीएम कमलनाथ के पीए को अपना मांगपत्र उनके निवास शिकारपुर में सौंपा। अनुकम्पा आश्रित संजय यादव संतोष वर्मा योगेंद्र पांडे आदि शामिल थे।
अनुकपम्मा आश्रितों की समस्या क्या है
अनुकपम्मा आश्रितों की ये समस्या है कि 1996 से 2012 तक अनुकम्पा नियुक्ति नही दी जा रही है। 2000 से 2012 तक बीमारी या अन्य कारण से जिनकी मृत्यु हुई है उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है। जो मानवीय आधार पर गलत है।
अनुकपम्मा आश्रितों की मांग क्या है
अनुकम्पा आश्रितों की ये मांग है कि 1996 से लेकर 2000 तक सभी को नियुक्ति और 2000 से लेकर 2012 तक सामान्य या बीमारी से जो म्रत्यु हुई है उन केसों में भी अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।
अनुकपम्मा आश्रितों के लिए अभी क्या नीति है
अभी ये नीति है कि 2000 से लेकर 2012 तक दुघर्टना से जिनकी मृत्यु हुई हैं उन्हें नियुक्ति दी जा रही है एवम 2012 से लेकर आज दिनांक तक सामान्य और दुघटना दोनों प्रकरण में नियुक्ति दी जा रही है।
अनुकपम्मा आश्रितों के लए वचन पत्र में कहां क्या लिखा है
वचन पत्र में लिखा है कि अनुकम्पा के लिए नीति को बदला जाएगा एवम सरलीकरण किया जाएगा तथा 7 साल का नियम खत्म किया जाएगा।