COMMON LAW ADMISSION TEST | कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2019 के लिए 10 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन (ONLINE APPLICATION) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। LAST DATE 31 मार्च तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस बार देश भर में यह (EXAM DATE) परीक्षा 12 मई को ऑफलाइन मोड (OFFLINE MODE) में होगी। अभी तक ऑनलाइन परीक्षा (ONLINE EXAM) आयोजित की जाती थी।
प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए क्वेश्चन बैंक बनाया जा रहा है, उसी से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, पहली बार क्लैट पीजी में सब्जेक्टिव प्रश्नपत्र भी आएगा। क्लैट की एक्जीक्यूटिव कमेटी सब्जेक्टिव प्रश्नों को तैयार करने का काम करेगी। क्लैट के जरिए देशभर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एलएलएम पाठ्यक्रम (LLM COURSE) में दाखिला दिया जाता है।
इनमें मिलेगा प्रवेश:
क्लैट के जरिए देश के 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के पांच वर्षीय विधि और एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा। 43 अन्य शिक्षण संस्थान भी हैं जो क्लैट के स्कोर पर अपने यहां दाखिला देते हैं। इन 19 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में कुल 2984 सीटें हैं, जिन पर क्लैट 2019 की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा।