भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के 06 श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस में प्रवेश करने से पहले उसमें 4-5 करोड़ रुपए की लागत से रेनोवेशन और तीन मंजिला नए भवन का निर्माण होना है। इस नए भवन में कमलनाथ का काॅर्पोरेट ऑफिस रहेगा। वित्तीय दिक्कतों को लेकर कटौती की बात कर रही राज्य सरकार के इस खर्च को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ की सोच काॅर्पोरेट है। इसीलिए जनता के पैसे से फिजूल खर्ची हो रही है। भार्गव ने कहा कि साढ़े छह सौ करोड़ रु. में मंत्रालय का नया भवन बना है। बैठकें और सारे ऑफिस वर्क हो सकते हैं, ऐसे में सीएम हाउस में बड़ी राशि खर्च करना गलत है।
लोक निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि वर्तमान में मुख्यमंत्री श्यामला हिल्स के ही बी-9 बंगले में रहे रहे हैं। इसमें हाल में करीब 10 लाख रु. की लागत से बाउंड्रीवॅाल ऊंची करने समेत अन्य काम हुए हैं।