उज्जैन। साल के पहले ही दिन मात्र 15 दिन पुराने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां भीड़ ने सीएम कमलनाथ का हेलिकॉप्टर घेर लिया। लोग ना केवल हेलिकॉप्टर तक पहुंच गए बल्कि उन्होंने हेलिकॉप्टर का दरवाजा तक खोल डाला।
दरअसल, ये सभी लोग सीएम कमलनाथ के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11:35 बजे उज्जैन पहुंचे थे। यहीं पर घटनाक्रम हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता और लोगों की भीड़ उनके हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई। हेलिकॉप्टर का दरवाजा खींचकर सीएम को गुलदस्ता देने की कोशिश की लोगों ने परमिशन ना होने के बावजूद सेल्फी ली। जब पायलट ने आपत्ति ली तो पुलिस ने इन्हें खदेड़ा। इस दौरान कुछ नेताओं ने बहस भी की। डीजीपी ऋषिकुमार शुक्ला ने भी स्वीकारा कि सुरक्षा में ऐसी चूक नहीं होना चाहिए।
तीन कारण, जिनकी वजह से पुलिस सुरक्षा में चूक हुई
1 हेलिपैड के समीप वीआईपी जोन और कॉमन जोन में जवान नहीं थे, इसलिए कार्यकर्ता भीतर चले गए।
2 कुछ नेता समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के आने के पहले ही हेलिपैड पर खड़े हो गए थे, इन्हें नहीं हटाया।
3 सीएम हाउस से निर्देश थे कि हेलिपेड पर 10 लोग रहेंगे। नाम भी तय थे, फिर भी पालन नहीं कराया।