CM Sir, पैरामेडिकल स्टाफ की परिवीक्षा समाप्त करवा दीजिए, प्लीज | Kuhla Khat @Kamalnath

Bhopal Samachar
वर्ष 2014 में संचालनालय आयुष मप्र शासन द्वारा आयुष विभाग में नियमि‍त पदों में लगभग 1400 पैरामेडिकल स्टाफ के लिये भर्ती की गई थी। भर्ती नियमानुसार दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि 2016 में समाप्त हो जानी चाहिये थी, परन्तु् आज तक परिवीक्षा अवधि समाप्त नही हुई। 

परिवीक्षा अवधि समाप्त ना होने की वजह से प्रत्येक कर्मचारी आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक यातना का भी शिकार हो रहा है। परिवीक्षा अवधि समाप्त कराने के लिये कई बार वरिष्ठ कार्यालय में निवेदन किया गया परन्तु वहां से सिवाय आश्वासन के कुछ नही मिला। 

वर्तमान में मप्र में एक संवेदनशील सरकार है जिससे हर वर्ग को बहुत सी आशाएं हैं। इसी आशा के साथ हम सब कर्मचारी भोपाल समाचार डॉट कॉम के माध्यम से अपनी समस्या और उम्मीदें माननीय मुख्य मंत्री महोदय मप्र शासन को पहुचाना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि यथाशीघ्र हमारी समस्या का निराकरण किया जायेगा।

प्रार्थीगण,
समस्त कर्मचारी मप्र आयुष विभाग

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!