भोपाल। अब घर से सैंकड़ों किलोमीटर दूर कॉलेज और हॉस्टल का झंझट खत्म होने वाला है। देश के सबसे छोटे शहर में बैठा स्टूडेंट (STUDENT) भी देश की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी (UNIVERSITY) के सबसे अनुभवी और लोकप्रिय प्रोफेसर (SENIOR, EXPERIENCED, FAMOUS PROFESSOR) से पढ़ सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने ऑनलाइन कोर्सों (ONLINE DEGREE COURSE) को मान्यता दे दी है।
यूजीसी की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में सर्कुलर जारी कर दिया गया। इसके तहत आगामी सत्र या उसके आगे लिए कोई भी शिक्षण संस्थान ऑनलाइन माध्यम द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की मान्यता के लिए प्रस्ताव भेज सकता है। यूजीसी की ओर से 7 जनवरी से ऑनलाइन पोर्टल खोला गया है। इस पर संस्थान अपने आवेदन कर सकेंगे।
31 जनवरी आवेदन की अंतिम तारीख है। ऑनलाइन आवेदन की प्रमाणित हार्ड कॉपी व उससे संबंधित सभी कागजात 8 फरवरी तक दूरस्थ शिक्षा विभाग नई दिल्ली को भेजना है। यूजीसी की वेबसाइट पर इस संबंध में अन्य जानकारियां संस्थान हासिल कर सकते हैं। देश के 22 संस्थानों को इसका नेशनल रिसोर्स सेंटर बनाया गया है, जो इस कोर्स के लिए ऑनलाइन लेक्चर अपलोड करते हैं।