भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने प्रदेश के उन 130 कांग्रेसी नेताओं को नोटिस जारी किया है जिन पर पार्टी से गद्दारी का आरोप है। इनकी शिकायत प्रत्याशियों ने की हैं। पार्टी ने 10 दिन में सफाई मांगी है। संतोषजनक जवाब ना मिलने पर इन्हे पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
बुधवार को PCC में कांग्रेस पार्टी की अनुशासन समिति की पहली बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उनकी हार के लिए जिम्मेदार बागियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पार्टी को इस संबंध में अब तक लगभग 130 शिकायतें मिली हैं। समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ नेता हजारीलाल रघुवंशी और चंद्रप्रभाष शेखर ने इन सभी को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है। समिति की अगली बैठक 19 जनवरी को बुलाई गई है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जबरदस्त माहौल होने के बावजूद कांग्रेस को मात्र 114 सीटें मिलीं। ये सीटें पूर्ण बहुमत से 2 कम हैं। यही कारण रहा कि कांग्रेस को सपा, बसपा और 4 निर्दलीय विधायकों का समर्थन लेकर सरकार बनानी पड़ी एवं अब उनकी मांगों को पूरा करना पड़ रहा है।