भोपाल। भले ही भोपाल की बेगम करीना कपूर खान और इंदौर के सपूत सलमान खान की तरफ से कोई संकेत ना मिले हों परंतु मध्यप्रदेश की राजनीति में दोनों के नाम सुर्खियों में आ गए हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में भोपाल सीट से करीना और इंदौर से सलमान की सिफारिश की जा रही है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव ने बयान दिया है कि सलमान के नाम पर कांग्रेस पार्टी में मंथन चल रहा है। प्रदेश सचिव का कहना है कि सलमान खान चुनाव लड़ेंगे तो इंदौर में युवाओं युवाओ को फिल्म इंडस्ट्री का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि सलमान खान का जन्म इंदौर में ही हुआ था। उन्होंने अपने बचपन का काफी समय इंदौर में बिताया है। सलमान समय-समय पर इंदौर आते जाते भी रहे हैं और कई मौकों पर उन्होंने अपने इंदौर प्रेम को भी जाहिर किया है।
इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री और भोपाल के नवाब रहे पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर की भी भोपाल से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहटें जोर थीं। करीना कपूर को भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट दिए जाने की चर्चा है। पार्टी के कुछ नेता ऐसा चाहते हैं और अपनी इच्छा हाईकमान राहुल गांधी को बता चुके हैं।