भोपाल समाचार। शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख एक माह के लिए स्थगित किये जाने से डी.एड -बी.एड डिग्रीधारी नाराज हैं। गुरुवार को सभी आवेदकों ने सीएम के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन देकर लोकसभा चुनाव के पहले भर्ती परीक्षा कराने की मांग की है। सुबह करीब ग्यारह बजे सभी आवेदक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी करते हुए शासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया।सौंपे गये ज्ञापन में सात सूत्रीय मांगे शामिल हैं, जिन्हें जल्द पूरा करने की मांग सीएम से की गई है।
29 दिसंबर से होना थी परीक्षा
ज्ञापन देने आये आवेदक गजेंद्र तोमर,सुशील पटले और आशीष मिश्रा ने बताया कि २९ दिसंबर से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू होनी थी। लेकिन अचानक पीईबी ने बिना कोई ठोस कारण के परीक्षा की तिथि एक माह के लिए स्थगित कर दी I इससे सभी डिग्रीधारिओं में भ्रम की स्थिति बनी है कि परीक्षा को कहीं निरस्त न कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि १५ दिन में यदि मांगो पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इन मांगो को लेकर दिया ज्ञापन
• वर्ग एक और दो की शिक्षक भर्ती परीक्षा लोकसभा चुनाव के पहले सम्पन्न हो।
• परीक्षा से लेकर परिणाम तक का सारा विवरण सार्वजनिक किया जाये।
•उप्र की तर्ज पर मप्र में भी अन्य राज्यों के आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया से दूर रखा जाये।
•परीक्षा की तारीख जल्द घोषित कर प्रवेश- पत्र जारी किये जाये।
•समस्त रिक्त पदों को शामिल कर उन पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराई जाये।
•अतिथि शिक्षकों की आयु सीमा में छूट के अलावा अलग से कोई रियायत न दी जाए।
•वर्ग तीन की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाए।
ज्ञापन देने वालों में गजेंद्र सिंह तोमर ,रवि मालवीय ,मोहित जैन ,रामबाबू मीणा ,सुशील पटले,आशीष मिश्रा, आरजू त्रिवेदी , सोनम राजपूत, ज्योतिस्ना प्यासी सहित अन्य लोग शामिल थे।