भोपाल। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का ऑफलाईन सत्यापन कराया जायेगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के ऑनलाईन सत्यापन के लिए लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन होगा।
प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य/संस्था प्रमुख को 15 जनवरी 2019 तक शेष लंबित आवेदनों का ऑफलाईन सत्यापन कर राज्य नोडल अधिकारी के ई-मेल manojbatham19692181@gmail.com पर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये हैं। 15 जनवरी तक जानकारी अप्राप्त होने की स्थिति में यह मानकर कि आवेदक विद्यार्थी अपात्र है, इसकी जानकारी भारत सरकार को प्रेषित की जायेगी। समस्त जवाबदारी संबंधित संस्था की होगी।
Pre-matric and post-matric scholarship conducted by the Government of India for disabled students will be verified offline. The applications of year 2016-17 and 2017-18 lying pending for online verification will be verified offline. Principals/Institution Heads of all colleges of the state have been directed to send the remaining pending applications to the state nodal officer’s e-mail manojbatham19692181@gmail.com after offline verification. In case the information is not received till January 15, the information will be sent to the Government of India considering that the applicant is ineligible. The entire responsibility will rest with the concerned institution.