रेलवे स्टेशनों पर HEALTH PLUS मिनरल वॉटर की बिक्री प्रतिबंधित | NATIONAL NEWS

इंदौर। भारतीय रेल ने बोतल बंद पानी ब्रांड HEALTH PLUS की ​बिक्री को 1 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। यह बैन क्यों लगाया गया इसका पता नहीं चल पाया है परंतु आदेश प्राप्त हो गए हैं एवं उनका पालन सुनिश्चित किया गया है। 

डीआरएम आरएस सुनकर के अनुसार हेल्थ प्लस की बिक्री पर आदेश बाद प्रतिबंध लगाया गया है। सभी स्टॉल और कैंटीन संचालकों को भी इसके आदेश दे दिए गए है। रेलवे सूत्रों के अनुसार इस ब्रांड को लेकर मुख्यालय से आदेश जारी हुए है। इसे क्यों बैन किया गया, इसको लेकर अधिकारियों का कहना है आदेश मुख्यालय से जारी हुए है,  वे पालन करवा रहे है।

बता दें कि “HEALTH PLUS” के नाम पर Packaged drinking water का निर्माण UNO FOODS (INDIA) PVT. LTD द्वारा किया जाता है। “HEALTH PLUS” भारतीय रेल विभाग के WESTERN RAILWAY, NORTH WESTERN RAILWAY, SOUTH EAST CENTRAL RAILWAY, NORTH CENTRAL RAILWAY, CENTRAL RAILWAY में बोतल बंद पानी की सप्लाई करता था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!