भोपाल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 जनवरी को आयोजित नर्सिंग सिस्टर एवं सिस्टर ट्यूटर की भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। संचालक स्वास्थ्य संचालनालय ने ये जानकारी दी कि एमपी ऑनलाइन द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने के कारण परीक्षा स्थगित की गई है।
माध्यम के EMPLOYEES को 7th pay scale
जनसंपर्क मंत्री श्री पी. सी. शर्मा ने मध्यप्रदेश माध्यम के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान एरियर की पहली किश्त का चेक सौंपा। इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के ACS श्री एम गोपाल रेड्डी, सचिव व आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी नरहरि, अपर संचालक जनसंपर्क श्री मंगला प्रसाद मिश्रा भी उपस्थित थे।
खेलो इंडिया के पदक विजेताओं से मंत्री की मुलाकात
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने पुणे में आयोजित खेलो इंडिया के पदक विजेता से आज टीटी नगर स्टेडियम में मुलाकात की। खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग यूं ही अपनी मेहनत और लगन से देश प्रदेश का नाम अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते रहें।