नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश कैडर की आईएएस अफसर बी. चंद्रकला ने एक और कविता पोस्ट की है। पिछली कविता ने उन्होंने कहा था 'रे रंगरेज़ तू रंग दे मुझको,' इस बार उन्होंने लिखा है 'जेठ की रात है बड़ी सुहानी, जानेमन तुम आ जाना'। पिछली बार सीबीआई छापे को चुनावी हथकंडा बताया था। इस बार कविता के अंत में बी. चंद्रकला ने लिखा है कि छापा जांच की प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है। आपकी चंद्रकला।
आइए पढ़ते हैं पूरी कविता-
प्रिय दोस्तों, आईये, परमात्मा के दिये इस नये सवेरे में हम अपनी तरफ से प्रेम की सुगंध फैलाएं ।।- नफरत और घृणा से जीवन, दूषित होता है।। इन सुंदर पंक्तियों के साथ शुभारम्भ करते हैं-
आ सोलह श्रृंगार करूं, मैं,
आ मैं तुमको, प्यार करूं, मैं।।
घर से निकल कर, सीधी सड़क पर,
चौवाड़े से दायीं, मुड जाना,
वह जो गंगा तट है, देखो,
ऊपर एक मंदिर है, पुराना।।
उसके पीछे पीपल का वृक्ष,
जाने मन तुम, वहीं आ जाना,
आना तुम छिप-छिप कर आना,
आना, नजरें चार करेंगे, मधुवन का श्रृंगार बनेंगे।।
जेट की रात है, बड़ी ही सुहानी,
माहताब है, देख दिवानी,
रातरानी, चम्पा, चमेली,
फूल, तुम लाना संग में सहेली।।
रजनीगंधा को भी ले आना,
दोस्त है ये अपना, बड़ा ही पुराना,
आना, जरा जल्दी आ जाना।।
चंदा की बे-सब्री देखो,
उग आयी है, रात की रानी,
नदियों की धारा तुम, देखो,
देखो इसका, कल-कल पानी।।
कोयल की स्वर, देखो, हे प्रिये!
उर्वशी भी है, तेरी दिवानी,
कुमकुम के रंगों से सज गयी,
गौधूली की प्रीत पुरानी ।।
देखो, जब मंदिर में बजेगी ,
संध्या-भजन की घंटी, तब तुम,
बीत जाए जब, एक पहर और,
घर से निकल ही आना प्रिय तुम।।
मैं बैठा इंतजार करूंगा,
पीपल के नीचे, चांदनी रात में,
मैं बन दर्पण, श्रृंगार करूंगा,
आना तुमको मैं प्यार करूंगा।।
छापा, जांच की प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है।।--आपकी चंद्रकला।।
डेट शीट
- सीबीआई ने 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 12 जगहों पर छापे मारे थे।
- आईएएस अधिकारी बी. चन्द्रकला सहित वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर छापे मारे गए।
- बी. चन्द्रकला को सोशल मीडिया पर उत्तरप्रदेश का ईमानदार आईएएस कहा जाता है।
- सीबीआई ने दावा किया है कि वो एक भ्रष्ट अफसर है।
- छापे के समय चंद्रकला अपने आवास पर नहीं थीं।
- छापे के बाद वो किसी अज्ञात स्थान पर चली गईं।
- सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के जालौन, हमीरपुर, लखनऊ समेत कई जिलों के साथ ही दिल्ली में भी मारे गए।
- बी चंद्रकला पर हमीरपुर में जिलाधिकारी रहते हुए अवैध खनन व अपने चहेतों को पट्टे देने का अरोप है।
- इस संबंध में दो साल पहले हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया।
- चंद्रकला हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, मेरठ और बिजनौर में जिलाधिकारी के पद पर रह चुकी हैं।