IAS चंद्रकला ने मोदी-योगी को राहू-केतु बताया ? | NATIONAL NEWS

उत्तरप्रदेश कैडर की आदिवासी महिला आईएएस बी चंद्रकला लगातार सुर्खियां बटोर रहीं हैं। उत्तरप्रदेश के सबसे ईमानदार डीएम की ख्याति के बाद सीबीआई छापा और अब ईडी की कार्रवाई शुरू हो गई है। बी चंद्रकला ने सीबीआई छापे को चुनावी छापा बताया था। फिर 'जेठ' की बात की थी। अब लिखा है कि 'चंद्रमा को ग्रहण, राहू और केतु की वजह से लगता है।' यहां चंद्रमा से तात्पर्य 'चंद्रकला' से निकाला जा रहा है परंतु 'राहू और केतु' कौन है। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि बी चंद्रकला ने पीएम नरेंद्र मादी और सीएम योगी आदित्यनाथ को राहू और केतु कहा है। बता दें कि जांच ऐजेंसियों द्वारा बी चंद्रकला का सपा और अखिलेश यादव से पॉलिटिकल कनेक्शन बताया जा रहा है और सीबीआई को केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने वाली ऐजेंसी कहा जाने लगा है। पढ़िए बी चंद्रकला की नई कविता: 

देख , क्षितिज के पार प्रिये।। 
मेरे प्यारे देशवासियों,
हमारे देश और समाज में यह पौराणिक मान्यता है कि चंद्रमा को ग्रहण, राहू और केतु की वजह से लगता है।।
दोस्तो , आईये निम्नलिखित पंक्तियों से जीवन और उसकी गहराइयों को समझें।।

'देख, क्षितिज के पार प्रिये ,
वह, सुंदर सा संसार प्रिये ।।

गौधूली की बेला है ,
स्वर्ण-कलश से आंगन में ,
चाँद को छूकर देखें हम,
प्रीत- रीत मधुवन में।।

तिमिर नहीं अभिशाप जहाँ ,
कोयल की सुंदरता में,
महसूस करें नवजीवन को ,
पावस के कोमल तन में।।

देख, क्षितिज के पार प्रिये  , 
वह, सुंदर सा संसार प्रिये ।। 

नदियाँ करें  , श्रृंगार जहाँ  ,
ऋतुराज बना दर्पण हो  ,
अधर-कुसुम के यौवन में  ,
सांस-सांस उपवन हो  ।।

देख , क्षितिज के पार प्रिये  ,
वह , सुंदर सा संसार प्रिये  ।।

कालथिर चित्त को देखें, 
नयनों के आलिंगन में, 
कण-कण में राधा नृत्य करे  ,
मुरलीधर  , चिरयौवन में  ।।

देख , क्षितिज के पार प्रिये  ,
वह , सुंदर सा संसार प्रिये  ।।

दुख-सुख का नहीं भेद जहाँ  ,
ना धन , ना निर्धन है  ,
पाप -पुण्य  से परे जहाँ  ,
हर तन सुंदरतम है  ।।

देख , क्षितिज के पार प्रिये  ,
वह , सुंदर सा संसार प्रिये  ।।

प्रेम तृप्त है नित्य जहाँ  ,
अरुणोदय के निश्चल में  ,
आनंद बिभोर है कौतुकि,  देखो  
बादल के नीरव जल में  ।।

देख , क्षितिज के पार प्रिये  ,
वह , सुंदर सा संसार प्रिये  ।। ( चंद्रकला - प्रेम एवं सौन्दर्य ' से उद्धृत) !--आपकी चंद्रकला।।

कौन हैं बी. चंद्रकला?
बी चंद्रकाल 2008 बैच की IAS अफसर हैं
मूल रूप से तेलंगाना के करीमनगर की रहने वाली हैं
बी. चंद्रकला बंजारा ट्राइब कम्यूनिटी से ताल्लुक रखती हैं
हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ज्‍योग्रफी में ग्रेजुएट और इकनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएट
सिविल सर्विस एग्जाम क्वालिफाई करने से पहले आंध्र प्रदेश का स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम टॉप कर चुकी हैं
IAS बनने के बाद 2009 में पहली तैनाती इलाहाबाद के फूलपुर में SDM के रूप में हुई
साल 2012 में हमीरपुर में बतौर DM उनकी पहली तैनाती हुई
साल 2017 तक वो कुल पांच जिलों में DM रह चुकी थीं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!