भोपाल। IBD KINGS PARK EMERALD BHOPAL के मालिक विनय भदौरिया ने 2009 में एक फ्लैट का सौदा किया। 2014 में पजेशन देने का वादा किया परंतु नियत समय पर पजेशन नहीं दिया। खरीददार उपभोक्ता सूरज प्रकाश खत्री परेशान होकर उपभोक्ता फोरम की शरण में आया। जिला उपभोक्ता फोरम की बेंच आरके भावे, सदस्य सुनील श्रीवास्तव व क्षमा चौरे की बेंच ने फैसला दिया कि जब तक बिल्डर पजेशन नहीं दे देता है तब तक वो ग्राहक को 5000 रुपए महीने किराया अदा करेगा। इसके अलावा 20 हजार रुपए मानसिक क्षतिपूर्ति और वाद व्यय के रूप में पांच हजार रुपए का भुगतान करना होगा। यदि दो माह में राशि नहीं दी तो राशि पर 9 प्रतिशत ब्याज लगेगा।
शिवाजी नगर सूरज प्रकाश खत्री ने मेसर्स आईबीडी यूनिवर्सल प्रालि. (IBD UNIVERSAL PVT LTD) के मैनेजिंग डायरेक्टर विनय भदौरिया (VINAY BHADAURIA Managing Director) के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में याचिका लगाई थी। उपभोक्ता ने 11 नवंबर 2009 को बावड़ियाकलां स्थित आईबीडी किंग्स पार्क के एमरॉल्ड के फोर्थ फ्लोर पर एक फ्लैट 18 लाख 93 हजार रुपए में बुक कराया था। अन्य चार्जेस मिलाकर सूरज ने लोन लेकर 20 लाख 63 हजार रुपए का भुगतान बिल्डर को किया था। बिल्डर को 31 दिसंबर 2014 को फ्लैट का आधिपत्य देना था, लेकिन बिल्डर ने फ्लैट का निर्माण ही तय समय पर पूरा नहीं किया।
BANK में हर माह भरनी पड़ रही 15 हजार रुपए की किस्त
सूरज प्रकाश ने फ्लैट खरीदने के लिए 18 लाख रुपए का LOAN SBI से लिया है। इसकी हर माह 15 हजार रुपए की किस्त जमा करनी पड़ती है। साथ ही मकान का किराया भी देना पड़ता है। इस तरह सूरज को फ्लैट न मिलने से दोहरी आर्थिक मार पड़ रही है।
Directors of IBD UNIVERSAL PRIVATE LIMITED
01800832 ANIL KUMAR NIGAM Managing Director
VINAY BHADAURIA Managing Director 15 July 1999
About VINAY BHADAURIA
TRUE MEDIA PRIVATE LIMITED Director
IBD POWER PRIVATE LIMITED Director
IBD NALANDA INFRASTRUCTURE PRIVATE LIMITED Managing Director
AKSHIMA BUILDCON PRIVATE LIMITED Director
IBD UNIVERSAL PRIVATE LIMITED Managing Director
IBD BUILDCON INDIA PRIVATE LIMITED Director
NIIL INFRASTRUCTURES PRIVATE LIMITED Director
INDUS 7SEAS EXPORT PRIVATE LIMITED Director
PURPLE VACATION PRIVATE LIMITED Director
INDUS HOLIDAYS AND TOURS (INDIA) PRIVATE LIMITED Director
IBD INFOCOM (INDIA) PRIVATE LIMITED Director
CONFEDERATION OF REAL ESTATE DEVELOPERS ASSOCIATION OF INDIA Director
INDUS INBOUND HOLIDAYS PRIVATE LIMITED Director