IHM में एडमिशन के लिए NCHM के आवेदन शुरू, 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं | EDUCATION NEWS

भोपाल। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (IHM) में एडमिशन के लिए होने वाले नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (NCHM) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। इसके लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे। पहली बार ऑनलाइन होने जा रहा यह एंट्रेंस एक्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कराएगी। ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च तक किए जा सकेंगे। प्रतिभागी फोटोग्राफ अपलोड और फीस पेमेंट 16 मार्च तक कर सकेंगे। 

ये है परीक्षा का शेड्यूल / Here is the schedule for the exam

NCHM-2019 का आयोजन देश के 49 शहरों में होगा। प्रतिभागी को शहर चुनने के लिए शहर के कोड दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में यह ऑनलाइन परीक्षा तीन शहरों में होगी। इसमें ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर शामिल है। आईएचएम ग्वालियर में 240, आईएचएम भोपाल में 276 और आईएचएम इंदौर में कुल 60 सीट हैं। 

देश के इन IIM में मिलेगा एडमिशन / Admission in these IIMs in the country

एनसीएचएम -2019 के माध्यम से देशभर के 63 आईएचएम में एडमिशन दिया जाएगा। इनमें 21 सेंट्रल, 21 स्टेट, 20 प्राइवेट और एक पब्लिक सेक्टर के आईएचएम मिलाकर कुल 9301 सीट पर एडमिशन होंगे। इनमें 21 सेंट्रल आईएचएम में 5211, स्टेट आईएचएम में 2180 और प्राइवेट में 1910 सीट सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे। 

27 अप्रैल को EXAM

NCHM, JEE-2019 का आयोजन 27 अप्रैल को होगा। यह सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक रहेगा। इसके लिए एडमिट कार्ड 3 अप्रैल को जारी किए जाएंगे और 15 मई को परिणाम घोषित किया जाएगा। 

ट्रांसजेंडर का विकल्प भी / Also the option of transgender

आवेदन फीस जनरल और ओबीसी के लिए 800 रुपए। SC-ST कैटेगरी के लिए 400 और ट्रांसजेंडर के लिए 400 रुपए शुल्क तय किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!