भोपाल। भाजपा नेता एवं तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ सरकारी दस्तावेजों पर अपने फोटो छपवाए थे। इसका काफी विरोध भी हुआ था। कांग्रेस ने कहा था कि सरकारी योजनाएं जनता के पैसे से चलतीं हैं, मुख्यमंत्री अपनी ब्रांडिंग के लिए पैसा खर्च नहीं कर सकते। अब किसान कर्ज माफी के फार्म पर सीएम कमलनाथ का फोटो छाप दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी के फार्म वितरण शुरू हो गया है। फार्म पर सीएम कमलनाथ के फोटो छपे हुए हैं। भाजपा ने भी इस मामले में चुटकी ली है। कल तक कांग्रेस जिसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताती थी आज वही काम कर रही है जबकि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद भी यह कहा था कि वो शिवराज सिंह की तरह ब्रांडिंग वाली सरकार नहीं बनेंगे।
बता दें कि तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी योजनाओं पर अपने फोटो का अभियान चलाया था। संबल योजना के लाखों कार्ड तो केवल इसीलिए रद्दी हो गए क्योंकि उन पर शिवराज सिंह के फोटो छपे थे। लोगों को परेशान होना पड़ा सो अलग। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी पहले मोदी और शिवराज के फोटो वाली टाइल्स लगाईं गईं और फिर उन्हे निकालना पड़ा।