भोपाल। मध्यप्रदेश में अवैध रेत उत्खनन मामले में सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। विधायक दल की बैठक में यह मुद्दा उठाने के बाद कमलनाथ ने खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल से कहा कि वो इस मामले में सख्त कार्रवाई करें।
सीएम कमलनाथ ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन रोकने लिए सख्त कदम उठाएं और सीधे कलेक्टरों से जवाब तलब करें। सीएम ने यह भी कहा कि जिस जिले में अवैध रेत उत्खनन बंद नहीं होगा, वहां का कलेक्टर हटा दिया जाएगा। बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बावजूद प्रदेश भर में अवैध रेत उत्खनन पूर्व की तरह ही जारी है। रात के अंधेरों में मौत बनकर भागते डंपर कई लोगों की जान ले चुके हैं। कांग्रेस ने इसे चुनाव मुद्दा बनाया था।
वृद्धावस्था पेंशन वृद्धि के वचन में संशोधन / Amendment in the promise of old age pension increase
कांग्रेस ने वचन पत्र में वृद्धावस्था पेंशन 300 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए किए जाने का वचन दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायकों से फिलहाल इसे दो गुना यानी 300 से बढ़ाकर 600 रुपए करने की बात कही है। विधायकों की आपत्ति के बाद उन्होंने इसे 400 रुपए आगे बढ़ाए जाने की भी बात कही।