KATANI: महिला शिक्षक को ट्रक ने कुचला, पुरुष शिक्षक को अज्ञात वाहन रोंद गया | MP NEWS

कटनी। बुधवार को अलग-अलग हादसों में 2 शिक्षक शिकार हुए। इसमें एक महिला शिक्षक हैं जिनकी मृत्यु हो गई जबकि दूसरे पुरुष शिक्षक आईसीयू में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 6 माह में यहां 10 से ज्यादा कर्मचारियों के गंभीर एक्सीडेंट हो चुके हैं। पुलिस यातायात व्यवस्था को बनाने में नाकाम साबित हो रही है। 

सिहोरा थाना के सामने बस स्टैंड में बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे स्कूटी सवार शिक्षिका नीलमणि ताम्रकार उम्र 41 साल निवासी वार्ड नंबर 11 स्टेट बैंक कालोनी सिहोरा अपनी स्कूटी क्रमांक MP20 SR0133 में सवार होकर अपने स्कूल कटनी जिले के किरहाई पिपरिया प्राथमिक शाला जाने निकली थी। पुराना बस स्टैंड के पास पहुंची तभी कटनी की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक MH40 BG 8255 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे शिक्षिका गिर गई और शरीर से ट्रक के पहिए निकल गए। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया जिसे डायल सौ के चालक भैयाजी पटैल और मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और वाहन चालक राजकुमार यादव 24 साल निवासी प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश को वाहन सहित सिहोरा पुलिस के हवाले कर दिया।

जबकि बुधवार को ही दूसरी सड़क दुर्घटना में शिक्षक संजीत गर्ग जो बड़ागांव विद्यालय से लौटते समय अंधेरा हो गया। किसी अज्ञात वाहन ने रास्ते मे जोरदार टक्कर मारी जिसमे शिक्षक को गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें कटनी के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!