---------

KUMBH MELA GUIDELINE: WHAT TO DO OR NOT TO DO | कुंभ मेला यात्री गाइडलाइन: क्या करें, क्या ना करें

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जिसे इलाहाबाद के नाम से भी जानते हैं, मैं कुंभ मेले की शुरूआत हो गई है। इस बार कुंभ मेला में करीब 13 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। बताने की जरूरत नहीं कि कुंभ मेला में भारी भीड़ होती है और जहां भीड़ होती है वहां अपराध भी होते हैं। यदि आप कुंभ मेला स्नान हेतु जा रहे हैं तो कृपया नीचे दी गई गाइडलाइन का पालन करें, ताकि आपकी धार्मिक यात्रा सुखद और सुरक्षित रहे। 

कुंभ मेला यात्री क्‍या करें:
यात्रा के दौरान भारी सामान लेकर न चलें, बल्कि हल्के सामानों के साथ यात्रा करें
यदि आप किसी तरह की बीमारी से पीड़‍ित हैं और डॉक्‍टर ने दवा लेने की सलाह दी है, तो उन्‍हें अपने साथ रखें
स्‍वस्‍थ होने पर भी कुछ आकस्मिक दवाएं अपने साथ रखें, अस्पताल और खाने-पीने की चीजों के बारे में भी जानकारी रखें
इमरजेंसी संपर्क नंबर के बारे में जरूर पता रखें, इनकी आवश्‍यकता किसी को भी किसी भी वक्‍त पड़ सकती है
कुंभ मेले के दौरान स्नान के लिए केवल उन्‍हीं क्षेत्रों और घाटों का इस्‍तेमाल करें, जो मेला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत हैं
मेला क्षेत्र में उपलब्ध शौचालयों और मूत्रालयों का ही उपयोग करें, यहां-वहां कचरा फेंककर गंदगी न फैलाएं
कचरा निस्तारण के लिए जगह-जगह रखे डस्टबिन का इस्‍तेमाल करें और मेला क्षेत्र में साफ-सफाई रखने में मदद करें
मेला क्षेत्र में निर्धारित स्‍थान तक पहुंचने के लिए पथ प्रदर्शक बोर्ड (साइन बोर्ड) का इस्‍तेमाल करें
वाहन पार्किंग में ही खड़ा करें और यातायात नियमों का पालन करें
मेला क्षेत्र में रुकने के लिए उन घाटों का चयन करें, जहां से स्नान घाट नजदीक हों
कुंभ मेला क्षेत्र में किसी भी संदिग्‍ध या अपरिचित वस्तु के पाए जाने की स्थिति में पुलिस या मेला प्रशासन को सूचित करें
कुंभ मेला को लेकर नियमों, विनियमों तथा अनुदेशों के संबंध में जन संचारण तंत्र या किसी अन्य विधा के माध्यम से दी गई जानकारी का अनुसरण करें
मेला आयोजन में संबंधि‍त कार्यकारी विभागों के साथ सहयोग करें
यात्रियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने सामानों के प्रति सजग रहें
सामान खोने या अपने प्रियजनों से बिछड़ने की स्थिति में खोया-पाया केन्द्र पर संपर्क करें
यात्रा के दौरान हमेशा अतिरिक्‍त समय लेकर चलें, भीड़ या अन्‍य कारणों से निर्धारित स्‍थान तक पहुंचने में देरी हो सकती है

कुंभ मेला यात्री क्‍या न करें:
कुंभ मेला यात्रा के दौरान अपने साथ मूल्यवान वस्‍तु, अनावश्यक खाद्य पदार्थ, कपड़े या अन्‍य सामान न लाएं
किसी अजनबी पर भरोसा न करें, आपको धोखा मिल सकता है
यात्रा के दौरान केवल उन्‍हीं स्‍थानों पर भोजन करें, जो अधिकृत हों
इस दौरान कोई उकसाने वाली बात न करें, इससे अनावश्यक संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है
घाटों पर स्नान के दौरान नदी में अधिक गहराई तक न जाएं, बल्कि जहां तक अनुमति हो वहीं तक कदम रखें
सफाई या धुलाई के लिए साबुन, डिटरर्जेंट का इस्‍तेमाल कर या पूजन सामग्री को फेंककर नदी को प्रदूष‍ित न करें
यात्री अगर किसी संक्रामक रोग से ग्रसित हैं तो भीड़-भाड़ वाले स्‍थानों पर ठहरने से बचें
मेला क्षेत्र में या शहर में प्लास्टिक की थैलियों का इस्‍तेमाल उपयोग न करें, ये प्रतिबंधित हैं
मेला क्षेत्र में खुले में शौच या मूत्र त्याग कर गंदगी न फैलाएं

कुछ और जरूरी व उपयोगी जानकारियों के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });