उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद यानी प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा है। इस धार्मिक उत्सव में कुल 13 करोड़ लोग पहुंचने की संभावना है। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो और उनका कुंभ मेला यादगार बन जाए, इसके लिए मेला प्राधिकरण और उत्तरप्रदेश सरकार के काफी प्रबंध किए हैं। क्रूज बोट ऐस ही प्रबंध में से एक है जो आपकी कुंभ मेला यात्रा को यादगार बना देगी।
पढ़िए सभी जरूरी जानकारियां
क्रूज बोट के जरिए आपको प्रयागराज के सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी।
यह सेवा 15 जनवरी से शुरू होकर 03 मार्च तक चलेगी।
श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है इसलिए इसे 10 जनवरी से ही शुरू कर दिया गया।
क्रूज बोट पर एक व्यक्ति का किराया 200 रुपए से लेकर 1200 रुपए के बीच है।
क्रूट बोट किला घाट से मिलेगी और सुजावन घाट तक जाएगी।
इन दोनों घाटों की दूरी 18 किलोमीटर है।
क्रुज की सर्विस हर दिन सुबह 4 बजे से रात 9 बजे तक मिलेगी।
क्रूज बोट हर 30 मिनट में श्रद्धालुओं को लेकर सफर पर निकलेगी।
क्रूज की हर राइड के बीच 30 मिनट का अंतराल है।
इसके अलावा निजी क्रूज भी गंगा और यमुना नदी में चल रहे हैं।
प्राइवेट क्रूज बोट के किराए उनकी सुविधाओं के अनुसार अलग अलग हैं।
क्रूज के अलावा श्रद्धालु छोटे मोटरबोट्स के जरिए प्रयागराज के दर्शनीय स्थलों की सैर कर सकते हैं।