क्या जॉब पोर्टल पर बायोडेटा अपलोड करना खतरनाक है, यहां पढ़िए

कॉलेज खत्म नहीं हो पाते और नौकरी (JOB) की चिंता सताने लगती है। स्कूल और कॉलेज में इंटरनेट से दोस्ती तो हो ही जाती है। ढेर सारे सोर्स से नौकरी की तलाश करने के बजाए इंटरनेट पर कई सारी WEBSITES से इंफार्मेशंस कलेक्ट कर लीं जातीं हैं। दर्जनों WEBSITE हैं जो आपसे एक फार्म भरवातीं हैं, बायोडेटा अपलोड (BIO-DATA UPLOAD) करवातीं हैं और फिर आपको आपकी योग्यता के अनुसार नौकरियों की जानकारियां देतीं हैं लेकिन क्या सभी बेवसाइट ईमानदारी से काम करतीं हैं। आपके बायोडेटा में आपकी सारी पर्सनल जानकारी (PERSONAL DETAILS) होती है। कुछ साइट तो आपसे डाक्यूमेंट्स (DOCUMENTS) भी अपलोड करवा लेतीं हैं। कहीं इनका मिसयूज (MISUSE) तो नहीं हो जाता। आइए जानते हैं: 

इंटरनेट (INTERNET) पर फ्रॉड (FRAUD) इसलिए नहीं हो रहे हैं कि हम तकनीक (TECHNOLOGY) के बारे में नहीं जानते, बल्कि इसलिए हो रहे हैं क्योंकि हमें इसके बारे में आधा-अधूरा ज्ञान है। 
कुछ लोग (हैकर्स) जिन्हें इसका नॉलेज है वो इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। 
एक जॉब पोर्टल आपसे आपका डेटा लेता है। 
वो आपका डेटा नियोक्ताओं (EMPLOYERS) के बीच सार्वजनिक कर देता है। 
जॉब पोर्टल नियोक्ताओं से केवल एक फीस लेता है, वो यह सुनिश्चित नहीं करता कि फीस अदा करने वाला सचमुच एक नियोक्ता है या नहीं। 
कई बार कुछ ठग इस तरह का डेटा खरीद लेते हैं और आपके साथ ठगी हो जाती है। 

कुछ जॉब पोर्टल केवल डेटा बेचकर ही अपना कारोबार करते हैं। 
वो जॉब पोर्टल के माध्यम से डेटा कलेक्ट करते हैं और फिर खुले बाजार में बेच देते हैं। 
आपकी सारी जानकारी हजारों ऐसे लोगों के हाथ में पहुंच जाती हैं जो किसी ना किसी तरह का अपराध प्लान कर रहे होते हैं। 
वो आपके डेटा का कुछ भी उपयोग कर सकते हैं। 
आपके साथ ठगी तो एक सामान्य प्रक्रिया है ही। इसके अलावा आपकी जानकारी का और भी कई प्रकार से दुरुपयोग हो सकता है। 

सुरक्षा के लिए क्या करें
केवल प्रतिष्ठित जॉब पोर्टल पर ही बायोडेटा अपलोड करें। 
अपने डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि कभी अपलोड ना करें। 
बायोडेटा में अपना वो मोबाइल नंबर डालें जो नेटबैंकिंग या किसी ई वॉलेट में रजिस्टर्ड ना हो। 
आने वाली कॉल और ईमेल को ध्यानपूर्वक समझें और फिर रिप्लाई करें। 
मनचाही नौकरी और उम्मीद से ज्यादा सैलेरी के लालच में आकर कोई गलती ना करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!